ज्यादातर बैंक अपने ही स्वार्थ में लगे हैं

फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स की दुनिया में ज्यादातर बैंक अपने अपने स्वार्थ में लगे है।
बैंक आसानी से अपने सभी ग्राहकों के सेविंग्स या करंट अकाउंट को उनके हित में FD अकाउंट के साथ लिंक कर सकता है। इस सुविधा को ऑप्शनल रखा गया है। बैंक इसका प्रचार प्रसार नहीं करता।
बैंक खुद अपना धन लिक्विड फण्ड में रख कर दो चार दिन के जमा पर भी 7 से 9 % तक का व्याज कमा लेता है लेकिन अपने ग्राहकों को लिक्विड फण्ड में ऑटो स्विच सुविधा नहीं देता समझदार ग्राहक को यत्न करके इस लाभ को प्राप्त करना होता है।
म्यूच्यूअल फण्ड कंपनिया पारदर्शी है, ग्राहकों के लाभ के लिए सभी तरह की सुविधाओ को प्रदान करता है, खर्च न्यूनतम है।

जब चाहो जितना चाहो पैसा निकालो, डालो, स्विच करो, आप्शन बदली करो, डेब्ट से इक्विटी में जाओ, इक्विटी से डेब्ट में जाओ, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट करो, सिस्टेमेटिक विथड्रावल करो, डिविडेंड रीइंवेस्ट करो या ले लो, appreciation को दूसरी स्कीम में ट्रान्सफर करो…. इत्यादि इत्यादि अनेक सुविधा निवेशकों के लिए उपलब्ध है।

पोर्टफोलियो एवं फण्ड से सम्बंधित हर जानकारी हर रोज अपडेट कर दी जाती है।
Happy Investing
Anil Bhandari
A to Z Investment                                                                9377779610
www.atozinvestment.in

2 thoughts on “ज्यादातर बैंक अपने ही स्वार्थ में लगे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All right reserved.